इंसान जब प्यार में होता है, तो वो अपने पार्टनर के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताना चाहता है और अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहता है। पति, पत्नी या फिर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के रिश्तों में रोमांस बहुत ज़रूरी होता है। इससे उन्हें लगता है की उनका पार्टनर उनसे बहुत प्यार करता है और उनमें बहुत इंट्रस्टेड है। रोमैंटिक रिलेशनशिप ज़्यादा सक्सेसफुल होते हैं, क्योंकि इसमें रिश्ते में रहने वाले लोग एक दूसरे को टाइम देते हैं और उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराते है। अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिये वो बहुत से तरीके आज़माते हैं, जिससे उनका साथी खुश रहे। कुछ लोग अपने प्रियजन को बेहतर महसूस कराने के लिये उन्हें गिफ्ट्स देते हैं, अपनी बातों में हर दम उनका ज़िक्र करते हैं और उनसे रिल्टेड स्पेशल डेट्स को हमेशा याद रखते हैं। ये तरीके वाकई बहुत अच्छे हैं|
दोस्तों, आज romantic shayari in hindi आर्टिकल में हम आपके लिये कुछ बेहतरीन रोमैंटिक शायरी लेकर आए हैं जिसे आप उस इंसान को भेज सकते हैं जिससे आप बहुत प्यार करते हैं। ये best romantic shayari in hindi अल्फ़ाज़ आपके रिश्ते को और गहरा बनाएंगे और आपके जीवन में आपके साथी का क्या महत्व है ये बात आप उन्हें बताएँगे। हमें उम्मीद है ये रोमांटिक विचार आपको पसन्द आयेंगी-
Romantic Shayari in Hindi
कभी न छूटने वाली तुम आदत हो मेरी
फ़क़त चाहत नहीं तुम इबादत हो मेरी।
तुम्हारी मोहब्बत ने मुझे संवारा है
मेरी ज़िंदगी को अब बस तेरा ही एक सहारा है।
ज़िंदगी में इश्क़, मोहब्बत और इबादत का नाम तू है
इस जहाँ में तू मुझे सबसे प्यारा है।
जन्मों जनम तक ये साथ युंही बना रहे
मुकम्मल हमारे इश्क़ की कहानी हो।
कल हम रहे न रहें इस जहाँ में
पर हमारे इश्क़ की निशानी हो।
ज़िंदगी के इस सफर में ताउम्र हम साथ रहें
मेरे हाथों में सदा तुम्हारा हाथ रहे।
इश्क़ मुकम्मल हो जाएगा
अगर आखिर तक एक दूसरे के लिये यही जज़्बात रहें।
तुम मेरी ज़िंदगी का हिस्सा हो
मेरे लिये बस इतना ही काफी है.
और कुछ नहीं चाहिए मुझे
अब ज़िंदगी में कुछ नहीं बाकी है।
अपनी इबादत बना कर तेरा ही सजदा करते हैं हम
मेरी ज़िंदगी का दूसरा खुदा हो तुम।
अपने पहले खुदा से कभी जो मांगा था हमने
मेरी वही कुबूल हुई दुआ हो तुम।
ऐसा कौन सा जादू है तुम्हारे अन्दर
की तुम्हारी गलतियाँ भी सही लगती है मुझे।
तुम होते हो जब साथ मेरे
तो कोई कमी नहीं लगती है मुझे।
शिकायतें सभी खत्म हो गईं
जब से तुम मिले हो,
मन्नतें सारी मुकम्मल हो गईं
जब से तुम मिले हो।
तुम्हारे लिये मेरी चाहत कभी कम नहीं होगी
तुमसे मिल कर जो मिलती है,
वो राहत कभी कम नहीं होगी
चाहो तो कभी आज़माँ कर देखना
तुम्हारे लिये दिल से मोहब्बत कभी कम नहीं होगी।
तुम्हारे बाद अपने रब से कुछ नहीं मांगा हमने
तुम्हें देकर रब ने मेरी हर दुआ पूरी कर दी।
Romantic Love Shayari in Hindi
दोस्तों आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, वो आपके लिये बेस्ट हो सकता है। रिश्ते में एक दूसरे को कॉम्लिमेंट्स देना बहुत अच्छा होता है, जिससे आपका पार्टनर अच्छा फील करता है, पर इन कॉम्प्लिमेंट्स को अगर शायरी के फॉर्म में दिया जाये तो कैसा होगा? दोस्तों शायरी हर व्यक्ति को पसन्द होती है, और हर बात को आम से बहुत खास बना देती है। जो सुनने और लिखने में अच्छा साउंड करता, और रोमैंटिक रिलेशनशिप में अगर आप अपने प्रियजन के लिये शायरी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें वाकई बहुत पसन्द आता है।
ये सभी Best Romantic Love Shayari in Hindi फोटो के साथ हैं, ताकि आप और भी अच्छी तरह से best romantic shayari in hindi का आनंद उठा सके, तो चलिए इस रोमांटिक शायरी के कलेक्शन को साथ में मिलकर पढ़ते हैं|
तुम्हें मेरा करके मेरे रब ने मुझे हर खुशी से नवाज़ा है
मैं तुम्हारा साया बन कर सदा तुम्हारे साथ रहूँगा
ये मेरा तुमसे वादा है।
तुम्हारे बिना ज़िंदगी बस गुज़र रही थी
तुम मिले तो मेरी ज़िंदगी को जीने की वजह मिल गई।
रूह का नाता है हमारा
जो जिस्मों के ढलने के बाद भी रहेगा,
कहते हैं रूहों को कोई जुदा नहीं कर सकता।
आपके होठों में जो लज़्ज़त है
उसका ज़ायका मीठे पकवानों में भी नहीं मिलता।
आपकी सोहबत में हमें जो सुकून के लम्हात मिल जाते हैं
आपकी गैर मौजूदगी में आपकी तस्वीर से बातें करते हैं
आपकी तस्वीर में आपका अक्स देख कर हम आहें भरते हैं।
इज़हार करना है अपने प्यार का आपसे
पर आपसे कुछ भी कहने से डरते हैं।
ज़िंदगी में चाहे कितना भी दर्द हो
तुम्हारे पास मेरी खुशियों की चाभी है।
इन आँखों की तलाश मुकम्मल हो गई थी तुम्हारे चेहरे पर
देख कर तुम्हें हमारी नज़रें गईं थी तुम पर ठहर।
इश्क़ की इब्तिदा हुई थी निगाहों से
और तभी शुरू हो गया था मोहब्बत का ये खूबसूरत सफर।
तुम वो मन्नत हो
जिसे हमने अपनी हर दुआ में मांगा था।
पूरी तो करनी थी उसे मन्नत मेरी
क्योंकि हर बार मैंने तुम्हें अपने खुदा से मांगा था।
इन आँखों को तेरी आदत सी हो गई है
मुझे भी तेरी हसरत सी हो गई है।
सामने होते हो जब तुम, तब सुकून आता है दिल को मेरे
शायद ज़िंदगी को तेरी ज़रूरत सी हो गई है।
मुखातिब होती हूँ जब भी आईने से
तो तुम नज़र आते हो।
अब मैं कहाँ रही मुझमें, मेरे किरदार में अक्स तुम्हारा दिखाई देने लगा है।
Romantic Shayari For GF in Hindi
यदि आप बेहतरीन romantic shayari for gf in hindi, romantic shayari in hindi, और romantic love shayari in hindi खोज रहे हैं, तो हम लेकर आए हैं विविध रूपों की लव शायरी। इसे आप अपने प्यार या क्रश के साथ साझा कर सकते है और अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
खुदा दुनिया की हर खुशी तेरे नाम कर दे
भले मेरे हिस्से की हर खुशी कुर्बान कर दे।
तुम्हारे होठों की मुस्कुराहट सदा बरकरार रहे
और खुदा पूरे तेरे सभी अरमान कर दे।
ये दुनिया साथ दे या न दे
मुझे बस अपने हाथों में चाहिए तुम्हारे हाथ।
चाँद की ख्वाहिश नहीं करता हूँ
मुझे तो सितारों वाली दुनिया चाहिए तुम्हारे साथ।
मेरे पास तुम हो
तो मुझे और किसी शय की तलाश नहीं है।
हर तलाश तुम पर पूरी होती है मेरी
अब मुझे किसी और शय की आस नहीं है।
फूलों की क्यारियों की तरह सज गई है ये ज़िंदगी
जब से तुम मिली हो,
गुलज़ार हो गया है घर मेरा
क्योंकि तुम यहाँ रहती हो,
अब इस दिल की कोई तमन्ना नहीं है
क्योंकि मेरी हर तमन्ना तुम्ही हो।
तुम मिले हो जब से
खुशियाँ मेरे पास रहती हैं तब से।
वो अलग बात है की हम एक अभी हुए हैं
पर तुम रहते हो इस दिल में न जाने कब से।
तुम होते हो तो मेरा सुकून मेरे पास होता है
तुम होते हो तो फ़लक का नुजूम मेरे पास होता है।
ज़िंदगी की हर खुशी तुमसे है
मेरी ज़िंदगी तुमसे है,
तुम हो तो सब मेरे पास है
तुम जो नहीं, तो मेरा हर लम्हा उदास है,
तुमसे शुरू होता है मेरा जहाँ
और तुम पर ही खत्म हो जाता है,
साथ तुम्हारा पाकर
मेरा वक़्त भी मेरे साथ मुस्कुराता है।
तुम्हारी हर बात ग़ज़ल है
तुम्हारे साथ खुशनुमा मेरा हर पल है।
तुमसे मेरे आज का वजूद है
और तुमसे ही मेरा आने वाला कल है।
हर शब की सहर तुम हो
हर मंज़िल का सफर तुम हो।
तुम्ही मेरे रहनुमा और तुम्ही हमनवा
और मेरे हमसफर तुम हो।
तुम पन्ना बनना
मैं कलम बनूँगी,
तुम कोई ग़ज़ल बनना
मैं तुम्हें पढूंगी,
तुम लफ्ज़ बनना
मैं तुम्हें मोहब्बत लिखूँगी।
Romantic Shayari For Husband in Hindi
नई और अनोखी रोमांटिक शायरी के संग्रह से आप अपनी लव लाइफ को और भी खास बना सकते हैं। romantic shayari for husband in hindi आपको अपने प्यार को नए और प्यारे तरीकों से व्यक्त करने में मदद करेगी। यह shayari in hindi love romantic आपके पलों को मुस्कुराहट में बदल देगी और आपके प्रेमी को आपकी भावनाओं को समझने में मदद करेगी। तो आइए, चलें इस खास सफर पर और अपनी लव लाइफ को और भी ज्यादा रोमांस से भर दें।
तुम्हें पाया है जबसे
ज़िंदगी रास आने लगी है,
तुम्हें पाया है जबसे
हर खुशी मेरे पास आने लगी है।
तुम पास नहीं होती हो
तो कमी तुम्हारी खलती है।
तुम सांस लेती हो
तो धड़कन मेरी चलती है।
मेरी ज़िंदगी, मेरी खुशी और मेरा अरमान तुम हो
मैं वो जिस्म हूँ, जिसकी जान तुम हो।
तुम मेरे हर ज़ख़्म का मरहम हो
तुम मेरे हमसफर और तुम्ही मेरे हमदम हो।
तुम्हें देख कर जीती हूँ मैं
तुम मेरे दिल में रहते हर दम हो।
तेरे ख्यालों से ही सजा रहता है मेरे दिल का घर
तुम्ही मेरी मंज़िल हो, और तुम्ही हो मेरा सफर।
और कुछ नहीं चाहिए मुझे
बस तुम ऐसे ही हाथ मेरा थामे रहना उम्र भर।
मेरे इंतज़ार के लम्हात तब खत्म हो जाते हैं
जब दीदार तुम्हारा हो जाता है।
देख कर तुम्हारी एक झलक
दिल को मेरे सुकून आता है।
ओ आसमाँ वाले तेरा शुक्रिया
तूने ज़मीं पे मुझे इतना हसीन यार दिया।
और क्या ख्वाहिश करूँ मैं तुझसे
तूने मुझे बिन मांगे जो इतना दिया।
दुनिया जहाँ की खुशियाँ मेरे पास होती है
जब तुम साथ होती हो।
मेरे जज़्बात तुमसे हैं, मेरी हर बात तुमसे है
तुम हो तो मैं हूँ, मेरा कायनात तुमसे है।
राहतों के कुछ लम्हें नसीब होते हैं तब
तुम्हारे करीब होते हैं जब।
Romantic Shayari For Wife in Hindi
यहाँ पढ़िए romantic shayari for wife in hindi वाली लव शायरी और खो जाइये इस प्यार भरी दुनिया में। शेयर कीजिये romantic shayari in hindi को अपने Lover के साथ और किजीये अपने प्यार का इजहार। इन शायरियों को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी को बनाइये अपना दीवाना।
आपकी मोहब्बत ने हमें शायर बना दिया है
काग़ज़ कलम से वास्ता भी न था जिसका
उसे अल्फ़ाज़ों और कलम से खेलना सिखा दिया है।
तुम मेरी ज़िंदगी के लिये वैसे ही ज़रूरी हो
जैसे कोई प्यासा पानी के लिये।
कौन कहता है फ़क़त हिज्र का दर्द इंसान को शायर बनाता है,
मैं तो आपकी मोहब्बत मै शायरी लिखता हूँ।
मेरे हर लम्हें को तुम्हारी आदत है
तू मेरी नहीं, मेरे दिल की इबादत है।
पूजता है ये दिल तुझे खुदा की तरह
तू ही इस दिल की पहली और आखिरी चाहत है।
तेरी रज़ा क्या है, बता दे मुझे
इश्क़ में दिल चुराने की सज़ा क्या है, बता दे मुझे।
आईना मुझे मेरा नहीं
तेरा अक्स दिखाता है,
कुछ इस कदर तू मुझमें शामिल हुआ है।
इश्क़ की, मेरी हर खुशी की और ज़िंदगी की सूरत तुम हो।
मेरे दिल की ज़रूरत तुम हो।
तुमसे मोहब्बत इतनी है
की लिखना नामुमकिन है।
पर आँखों को देख कर पढ़ लो तुम
ये तो मुमकिन है।
मन्नतों के धागों में बहुत ताकत होती है,
और हर बार मैंने हमारे रिश्ते के लिये ये धागा बाँधा है।
तुम जो हिस्सा हुए मेरी ज़िंदगी का
हर खुशी मेरे नाम हो गई,
उदासी के साए में गुज़र रही थी ये ज़िंदगी
अब लगता है ये ज़िंदगी मुझ पर मेहरबान हो गई।
दोस्तों, हम आशा करते हैं की आपको आजकी पोस्ट romantic love shayari in hindi, best romantic shayari in hindi और best love shayari in hindi पसन्द आई होगी। आप जिनसे प्यार करते हैं उनके साथ romantic shayari for gf in hindi की शायरियाँ शेयर कर सकते हैं और उनके लिये खासतौर से अपने सोशल मीडिया पर भी best love shayari in hindi को साझा कर सकते हैं। दोस्तों, जब आप अपने पार्टनर को ये शायरी कहेंगे या उनके लिये इसे लगाएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और आपके प्यार की गहराई को वो समझ पाएंगे।
इस romantic shayari in hindi को लेकर अगर आपकी कोई प्रतिक्रिया है तो हमसे अवश्य साझा करें और हमारी अगली अपडेट्स के लिये हमारे साथ जुड़े रहिये|