बच्चे के जन्म के तीन, चार साल बाद जब बच्चा स्कूल की कक्षा में पहली बार कदम रखता है तो वहाँ उसे जो पहला व्यक्ति मिलता वो होता है उसका शिक्षक। जो उसे न सिर्फ किताबी शिक्षा से अवगत कराता है बल्कि उसे जीवन का भी पाठ पढ़ाता है। धीरे-धीरे जब बच्चा बड़ा होने लगता है और युवावस्था में पहुँचता है तब भी उसकी शिक्षा जारी रहती है एवं उसे स्कूल व कॉलेज में एक शिक्षक की आवश्यकता पड़ती ही है।
आज हम सब ज़िंदगी में जिस मुकाम पर भी हैं वो कहीं ने कहीं अपने टीचर की वजह से ही हैं, तो दोस्तों अगर आप भी इस टीचर्स डे अपने टीचर्स को अच्छा महसूस कराना चाहते हैं और थैंक्यू बोलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ‘टीचर्स डे’ के कुछ ऐसे बेहतरीन happy teachers day quotes in hindi, happy teachers day wishes in hindi, teachers day message hindi, heart touching teachers day quotes in hindi, teachers day par slogan जिन्हें आप अपने शिक्षकों को भेज सकते हैं
Happy Teachers Day Quotes in Hindi | हैप्पी टीचर्स डे कोट्स
शिक्षक दिवस पर कुछ चुनिंदा लाइंस:
एक विद्यार्थी के जीवन में अध्यापक का बहुत मोल होता है, क्योंकि यही वो व्यक्ति है जो जीवन के अनमोल पाठ पढ़ाता है।
शिक्षा वो अनमोल मोती है जिसे कोई आपसे चुरा नहीं सकता
और शिक्षक वो व्यक्ति है जो आपको इस मोती तक पहुँचने का मार्ग दिखाता है।
बचपन में भले हमें शिक्षक पसंद न आए
उनकी बातें भले हमें न भाए,
पर समझदारी की उम्र तक आते – आते
ये एहसास हो जाता है की जीवन में गुरु का क्या महत्व है।
अध्यापक के फटकार में भी ज्ञान छुपा होता है।
एक अच्छे शिक्षक की वाणी में वो शक्ति होती है
जिससे उसके शिष्य के मस्तिष्क में अच्छे विचारों की उत्पत्ति होती है।
हर वो व्यक्ति हमारा गुरु होता है जो हमें जीवन में कुछ न कुछ सिखाता है।
एक अच्छे शिक्षक के ऊपर स्वयं माँ सरस्वती का आशीर्वाद होता है, और एक अच्छा शिक्षक वही होता है जिसका शिष्य उसकी अनुपस्थिति में भी गलत रास्ते पर ना पहुँचे।
अगर आपके जीवन में एक अच्छे शिक्षक की उपस्थिति है तो आप जीवन के हर कठिन रास्तों को पार कर लेंगे।
सनातन संस्कृति में शिक्षक को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है, और ऐसा माना जाता है जो गुरु की शरण में जाता है वह कुछ न कुछ सीख कर अवश्य आता है।
Happy Teachers Day Wishes in Hindi | हैप्पी टीचर्स डे स्टेटस
अध्यापक गलती होने पर डाँटता भी है और हमें अपने शब्दों से प्रेरित भी करता है ताकि हमें सही गलत का ज्ञान हो सके। शिक्षक अपने शिष्यों को हिंसा, अधर्म, इर्ष्या एवं चोरी जैसी बुरी आदतों से दूर रहना सिखाते हैं और गलत मार्ग पर जाने से रोकते हैं।
अध्यापक के लिए यहाँ कुछ best teacher status in hindi, happy teachers day wishes hindi, teachers day lines in hindi, teachers day thought in hindi, टीचर्स डे स्टेटस लिखे हैं. जो आप अपने अध्यापक को टीचर्स डे के मौके पर भेजकर विश कर सकते हैं.
हर मनुष्य के जीवन में प्रेरणा बहुत आवश्यक होती है, प्रेरणा की सहायता से किसी को भी सकारात्मक रास्तों पर लाया जा सकता है एवं उसे उचित मार्ग दिखाया जा सकता है और एक शिक्षक के भीतर ये गुण कूट- कूट कर भरा होता है।
जो एक विधार्थी के दिमाग में हर चीज़ को जानने की इच्छा जगा दे, वो होता है शिक्षक।
जो जीवन में कभी हार न मानना सिखाए वो होता है एक शिक्षक
जो हर मुसीबत का डट कर सामना करना बताए वो होता है एक शिक्षक,
जो गलतियों पर भी समझाए वो होता है एक शिक्षक
जो हार में भी सफलता का पाठ पढाए वो होता है एक शिक्षक।
सिर्फ किताबों को पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर लेता अगर इंसान, तो फिर जीवन में शिक्षक की क्या ज़रूरत होती।
गुरु किताबी ज्ञान के साथ- साथ अपने अनुभवों का भी पाठ पढ़ाते हैं
अपने शब्दों के मोती से हमें बेहतर इंसान बनाते हैं।
हर सफल व्यक्ति की सफलता में एक शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है।
हर अनुभव जीवन में बहुत कुछ सिखा कर जाता है ये भी किसी शिक्षक से कम नहीं होता।
एक अच्छा अध्यापक वो होता है जो विधार्थी में अच्छे गुणों का निर्माण करे, उसकी गलतियों पर उसे विस्तार से समझाए एवं उसे किताबों में दुनिया दिखाए।
Teachers Day Status in Hindi | टीचर्स डे स्टेटस
घर से हमें संस्कार मिलता है और स्कूल वो स्थान है जहाँ हमारा आचरण अच्छा होता है, हमें भाषा शैली का ज्ञान होता है, हमारे दिमाग का विकास होता है, हमारे भीतर कई गुण विकसित होते हैं एवं जहाँ हम हर दिन कुछ नया सीखते हैं। इसमें एक अध्यापक की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हालांकि जीवन में सीखने की प्रक्रिया तो निरंतर जारी रहती है और हम हर दिन कुछ नया सीखते हैं लेकिन एक शिक्षक हमें जो सिखाता है उसमें बहुत कुछ शामिल होता है।
नीचे कुछ टीचर्स डे कोट्स, happy teachers day quotes in hindi, टीचर्स डे स्टेटस, happy teachers day wishes in hindi, heart touching teachers day quotes in hindi, teachers day par slogan, happy teachers day in hindi हैं. जो आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपने अध्यापक को विश करने के लिए भेज सकते हैं.
शिष्य और गुरु के बीच अच्छे सम्बन्ध से संसार बहुत सुंदर हो जाता है एवं देश का भविष्य बेहतर हो जाता है।
एक गुरु अपने शिष्य के भीतर प्रेरणा, कल्पना शक्ति, जुनून एवं करुणा के रस उत्पन्न करता है।
किताबें वो जगह हैं जो हमें पूरे विश्व का सैर करा सकती हैं, बस इनके पन्ने पलटने की देरी है।
एक अच्छा शिक्षक अपने शिष्य के भीतर किताबें पढ़ने की रुचि जगाता है एवं किताबों में लिखे शब्दों को जानने की जिज्ञासा उत्पन्न करता है।
जीवन में वैसे तो हमें हर व्यक्ति कुछ न कुछ सिखाता है
पर वो एक शिक्षक ही होता है जो हमें बहुत कुछ सिखाता है।
छात्रों के दिमाग में जो ज़बरदस्ती तथ्यों को भरता है वो कभी भी एक अच्छा शिक्षक हो ही नहीं सकता।
अच्छा शिक्षक तो वो है जो छात्रों के मन को पढ़कर एवं समझकर उन्हें सवाल पूछने योग्य बनाए एवं छात्रों को खुद से पढ़ाई के प्रति प्रेरित होने दे।
गुरु के बिना जीवन व्यर्थ है।
जैसे समझदार होने पर ज़िंदगी हमें हर रोज़ कुछ नया सिखाती है वैसे ही बचपन में स्कूल के टीचर हमें हर रोज़ कुछ नया सिखाते थे। जिसका मोल अब समझ आता है।
शिक्षक जो परीक्षा लेता था वो तो आसान था,
पर असल में इंतिहान तो ज़िंदगी के मुश्किल हैं।
बच्चों के भविष्य निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका एक शिक्षक अदा करता है।
Teachers Day Thought in Hindi | टीचर्स डे थॉट
शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं, संस्कार भी देता है।
शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान के भंडार को अपने शिष्यों के बीच वितरित करता है और उनको एक बेहतर व्यक्ति बनाने में मदद करता है।
शिक्षक दिवस के मौके के लिए यहाँ कुछ teachers day message hindi, teachers day par slogan, heart touching teachers day quotes in hindi, teachers day images in hindi, teachers day lines in hindi, teachers day thought in hindi लिखे है हमने, आप इन्हें शिक्षक दिवस पर अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं.
ज्ञान वो सागर है जिसमें जितना डुबो उतना निखर कर बाहर आओगे।
इतना आसान नहीं एक शिक्षक होना, रास्ते में तमाम चुनौतियां मिलती हैं फिर भी जो ये पेशा चुनता है।
वही इंसान एक सफल शिक्षक होता है।
बच्चे के अंदर सृजनात्मकता एवं जिज्ञासा होना इस बात का प्रमाण है की वो एक अच्छे अध्यापक की छत्रो छाया में है।
ये ज़रूरी नहीं की हर वो व्यक्ति आपसे उम्र में बड़ा हो जो आपको सीख देता है, कभी कभी आपको वो व्यक्ति भी बहुत कुछ सिखा देता है जिसकी उम्र आपसे कम है।
अगर आपके भीतर सीखने की चाहत है तो आप हर उस इंसान से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपकी ज़िंदगी का हिस्सा है।
आजकल अपनी बातों से तो हर कोई ज्ञान देता है
पर यूज ज्ञान की बात ही कुछ और होती है जो एक शिक्षक द्वारा हमें मिलता हैं।
बालक का बौद्धिक निर्माण करने में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
शिक्षा वह उजाला है जिसे जीवन में लाने का कार्य एक अच्छा शिक्षक करता है।
Happy Teachers Day in Hindi | हैप्पी टीचर्स डे हिंदी
टीचर्स डे के लिए नीचे हमने कुछ teachers day status in hindi, happy teachers day in hindi, टीचर्स डे स्टेटस, happy teachers day quotes in hindi, happy teachers day wishes in hindi, टीचर्स डे कोट्स लिखे हैं. आप इन्हें अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपने अध्यापक को विश भी कर सकते हैं.
एक शिक्षक के शब्दों में वो प्रेरणादायी शक्ति होती है जो शिष्य के जीवन में आने वाले हर चुनौती का सामना करने के लिए उसे प्रोत्साहित करती है।
शिक्षक डाँट कर भी समझाता है और प्यार से भी समझाता है।
बस इसका मोल हमें बचपन में नहीं समझ आता है।
जो विधार्थी अपने शिक्षक की सेवा करता है एवं उनका आदर, सम्मान करता है उसके उपर शिक्षक के ज्ञान का फूल बरसता है।
जो चीज़ हमें सफलता नहीं सिखाती
असफलता उसे पल भर में सिखा देती है।
शिक्षक का ये कर्तव्य होता है की वो अपने शिष्य को निडर बनाए एवं प्रश्न पूछने की आज़ादी दे।
गुरु की वाणी अमृत समान होती है।
एक शिक्षक में वो हुनर होता है जो छात्र को ज़मीन से आसमान तक पहुंचा सकता है।
गुरु के ज्ञान में जीवन का सार छिपा होता है।
जीवन में एक अच्छा टीचर पाना किसी उपहार से कम नहीं।
ये दुनिया एक टीचर के बिना अधूरी है।
Teachers Day Message Hindi | टीचर्स डे मैसेज
यहाँ नीचे कुछ teachers day par slogan, teachers day message hindi, best teacher status in hindi, happy teachers day wishes hindi, happy teachers day quotes in hindi लिखे हैं जो आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं.
शिक्षा का उद्देश्य एक बेहतर समाज का निर्माण करना होता है
और शिक्षक कार्य उस समाज के लिए बच्चों को पूर्ण रोक से तैयार करना होता है।
बुझी हुई ज़िंदगी में जो प्रकाश की लौ जलाये वो होता है शिक्षक।
एक अच्छा शिक्षक उस अनमोल मोती की तरह होता है जो जिस भी विधार्थी को मिल जाए तो उसका जीवन सफल हो जाता है।
फटकार भी वो लगाते हैं
हँसकर पाठ भी वो पढ़ाते हैं,
खुद सूरज सा तपकर
अपने शिष्य को चंद्रमा सा चमकाते हैं।
जो व्यक्ति बेझिझक होकर हर विषय पर सवाल पूछने का हुनर रखता है, वो कहीं न कहीं उसके अध्यापक की ही देन होती है।
अध्यापक और छात्र का रिश्ता सबसे उच्च दर्जे का होता है।
उचित ढंग से शिक्षा देना भी एक कला है
जो एक शिक्षक के ही पास होती है।
वो शिष्य जीवन में बहुत खुश रहता है
जो सदैव अपने गुरु के समक्ष शीश झुकाता है।
ज्ञान का सबसे बड़ा दाता एक शिक्षक को माना जाता है।
टीचर्स डे स्टेटस पर आखिर में कुछ शब्द
किसी भी राष्ट्र का भविष्य उस राष्ट्र के युवाओं पर टिका होता है और युवाओं का भविष्य उनकी शिक्षा पर टिका होता है एवं युवाओं को बाल्यावस्था से लेकर युवावस्था तक शिक्षित करने का कार्य एक शिक्षक का होता है। इस प्रकार का जा सकता है की एक शिक्षक देश का बहुत अहम व्यक्ति होता है जो आने वाली पढियों को शिक्षित कर उन्हें योग्य बनाता है। जिससे युवाओं एवं देश के बेहतर भविष्य का निर्माण होता है।
इसलिए हमें हमेशा अपने गुरुजनों का आदर, सम्मान करना चाहिए और उनका धन्यवाद ज्ञापन करना चाहिए। हम आशा करते हैं की आपको हमारा ये लेख और शिक्षक दिवस पर लिखे happy teachers day wishes in hindi, happy teachers day quotes in hindi, best teacher status in hindi पसन्द आए होंगे।