रक्षाबंधन एक हिंदू त्यौहार है। यह पर एक भाई और एक बहन की बीच की प्यार और उनके रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन हर वर्ष सावन के महीने में मनाया जाता है। रक्षाबंधन अक्सर पूर्णिमा वाले दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन जो राखी अपने भाइयों की कलाई पर बनती है वह राखी भाई-बहन के बीच के प्यार और आपस में एक दूसरे की रक्षा करने के रिश्ते का प्रतीक है।
इसके लिए आज हम लेकर आएं हैं आपके लिए Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi, best quotes on raksha bandhan in hindi, raksha bandhan thought in hindi, raksha bandhan wishes quotes in hindi, rakhi quotes in hindi, raksha bandhan hindi quotes, raksha bandhan suvichar, quotes for raksha bandhan in hindi जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या अपने भाई या बहन को भेज सकते हैं।
Rakhi Quotes in Hindi
राखी के इस पवित्र त्यौहार के लिए यहाँ कुछ बेहतरीन rakhi quotes in hindi, quotes for raksha bandhan in hindi लिखे हैं हमने जो आप अपने भाई या बहन को भेज कर राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
रक्षाबंधन पर सुविचार
किसी बहन के लिए एक भाई से ज्यादा अच्छा मित्र और एक सच्चा रक्षक कोई नहीं होता।
-हैप्पी रक्षाबंधन।
चाहे आप पूरे संसार में खोज ले परंतु एक भाई और एक बहन जैसा प्यार आपको कहीं देखने को नहीं मिलेगा।
यदि आपके पास भी ऐसे भाई-बहन है जो आपको बहुत प्यार करते हैं तो आप बहुत खुशनसीब है।
-रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।
जब तक आप के साथ अपने भाई बहनों का प्यार है तब तक संसार में ऐसी कोई ताकत नहीं जो आप को हरा सके।
-रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
साथ में लड़ते हैं, झगड़ते हैं पर एक दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं। कुछ ऐसा ही होता है भाई बहनों का प्यार।
चाहे कोई आपका साथ दे या ना दे परंतु आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। यही होता है रक्षाबंधन का प्रतीक।
खुशनसीब हो आप यदि आपके जीवन में भाई या एक बहन है। उन्हें अपना प्यार दिखाने से कभी पीछे ना हटे।
आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।
रक्षाबंधन का त्यौहार ऐसे सभी भाई बहनों की प्यार को दर्शाता है जो दूर होकर भी एक दूसरे के साथ होते हैं।
इस रक्षाबंधन अपने भाइयों से इस बात का शुक्रिया अदा करें कि वह हमेशा एक अच्छा रक्षक बनकर आपके साथ चलता रहा।
Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi
राखी का यह त्यौहार भाई बहन को एक दूसरे के साथ की गई लड़ाई और साथ बिताए हर पल की याद दिलाता है. अगर इस मौके पर आप अपने भाई या बहन को wish करने के लिए कुछ raksha bandhan quotes in hindi ढूंड रहें हैं तो आप सही जगह आए हैं.
रक्षाबंधन कोट्स
रक्षाबंधन भाई बहन के लिए और मीठी यादें बनाने का एक त्यौहार होता है।
रक्षाबंधन के दिन हर बहन आशा करती है कि उसके भाई का जीवन खुशियों से भर जाए।
जब राखी को आप अपने भाई की कलाई पर बाँधते हैं उस राखी की डोर से आपका बंधन और मजबूत होता है।
एक साथ हंसना, एक दूसरे के साथ रोना, कभी कभी झगड़ना -यही होता है भाई बहन का प्यार।
रक्षाबंधन जैसे पावन त्यौहार का इंतजार हर भाई बहन खुशी-खुशी करते हैं।
Raksha Bandhan Thought in Hindi
रक्षाबंधन का त्योहार ना केवल प्यार बल्कि भाई-बहन का एक दूसरे की रक्षा करने के भाव को भी दर्शाता है। इस तरह का साथ एक भाई बहन एक दूसरे का निभाते हैं उतना शायद ही आपका कोई मित्र निभा सके। खुशनसीब होते हैं ऐसे लोग जिनके जीवन में भाई बहनों का प्यार लिखा है। इस रक्षाबंधन अपने भाई बहनों के लिए कुछ अनोखा जरूर करें।
आप उन्हें ये हमारे raksha bandhan suvichar, quotes for raksha bandhan in hindi, raksha bandhan wishes quotes in hindi, raksha bandhan thought in hindi, best quotes on raksha bandhan in hindi भेजकर भी अपना प्यार दिखा सकते हैं.
राखी कोट्स
केवल आपस में अपने खिलौने और अपनी किताबें ही नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ अपना पूरा जीवन बांटते हैं भाई और बहन।
सारे जीवन यदि कोई आप का सबसे लंबा साथ निभाता है तो वह होते हैं आपके भाई और आपकी बहनें।
भाई बहन का रिश्ता खून से बढ़कर दिल का होता है।
भाई चाहे अपनी बहन से कितना भी लड़े पर उसके दिल में अपनी बहन के लिए सबसे ज्यादा प्यार होता है।
रक्षाबंधन के दिन अपने भाई बहनों के साथ बिताए गए हर अच्छे बुरे दिन को याद करके चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान आ जाती है।
भाई बहन एक दूसरे के लिए जीवन की सबसे अच्छी किताब का काम करते हैं।
रक्षाबंधन के पर्व पर मैं अपने भाई से यह कहना चाहती हूं कि तुमसे अच्छा भाई मेरे लिए और कोई नहीं हो सकता।
भाई बहन आपस में कितना ही लड़ते हो परंतु जब जरूरत पड़े तो किसी भी समय और किसी भी हालात में एक दूसरे का साथ देने से पीछे नहीं हटते।
Quotes for Raksha Bandhan in Hindi
रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यार के पर्तीक के रूप में मनाया जाता है. अगर आप अपने भाई या बहन को प्यार भरे कुछ Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi भेजना चाहते हैं तो आप इन raksha bandhan suvichar में से कुछ अपने भाई या बहन को अपना प्यार दिखाने के लिए भेज सकते हैं.
Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi
भाइयों के लिए अपनी बहन ने उनके जीवन की सबसे अनमोल और प्यारी गुड़िया होती है। कल रक्षाबंधन पर उस गुड़िया के सियान को सजाए रखने का वादा करते हैं।
चाहे कितना ही समय गुजर जाए जब जब कोई मुझसे यह पूछेगा कि तुम्हारा सच्चा साथी और परम मित्र कौन है? हर समय मेरे मुंह से मेरे भाई का नाम निकलेगा।
-सभी को रक्षाबंधन की खूब-खूब शुभकामनाएं।
इस रक्षाबंधन हमारी यही आशा है कि हर भाई के सर पर अपनी बहन का आशीर्वाद बना रहे।
हर बहन की ईश्वर से दुआ और ईश्वर में उनका विश्वास है इससे उनका भाई एक सुखी और स्वस्थ जीवन व्यतीत करे।
मैं यह चाहता हूं कि मेरी बहन यह जान ले की उससे अच्छा और सच्चा साथी मेरे जीवन में कोई नहीं हो सकता। आशा करते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आप सभी का रक्षाबंधन मंगलमय हो।
बहन की अपने भाई से बदले में कोई उम्मीद नहीं होती। हर बहन निस्वार्थ भाव से अपने भाई से उम्र भर प्यार करती है।
एक बहन होने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वह एक बहन होने के साथ-साथ एक मां होने की भूमिका भी निभाती है।
Funny Quotes on Raksha Bandhan Hindi
भाई बहन का रिश्ता जितना प्यारा होता है उतना ही नटखट भी। जितना टाइम भाई बहन एक दूसरे को तंग करते हैं उतना शायद ही आपको कोई और तंग कर सकता है। रक्षाबंधन ऐसा त्यौहार है जहां भाई बहन की प्यार की साथ-साथ बहुत सी शरारत और मुस्कुराहट भी देखने को मिलती है.
इस शरारत को दिखने के लिए लेकर आएं हैं हम Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi, Raksha Bandhan Quotes in Hindi, raksha bandhan suvichar, raksha bandhan hindi quotes, rakhi quotes in hindi जो आप अपने भाई या बहन को भेजकर अपना प्यार दिखा सकते हैं.
Raksha Bandhan Hindi Quotes
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार के साथ-साथ बहनों की अच्छी कमाई का दिन भी होता है।
राखी बाँधने के बाद हर बहन बेसब्री से अपने भाइयों से एक तोहफे की उम्मीद करती है। भाई अपनी बहनों को तंग करने के लिए यह तोहफा देने में बहुत लंबा इंतजार करवाते हैं। ऐसे ही तो यह त्यौहार शरारत के रंग घोल देता है।
रक्षाबंधन के दिन पतंग उड़ाने का अपना अलग ही मजा होता है परंतु अगर आपकी बहन को गुस्सा आया तो है आपकी पतंग की डोर तोड़ कर वहां से भाग भी सकती है।
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार होता है जब काफी बहनें जमकर अपने भाइयों की जेब खाली कर देती हैं।
रक्षाबंधन वाले दिन जितनी खुशी भाई को होती है उससे कई ज्यादा खुश एक बहन होती है क्योंकि वह जानती है यह उसका दिन है और आज वह जो चाहे वह मांग सकती है।
रक्षाबंधन के दिन प्यार के नाम पर ना जाने कितने बड़े-बड़े तोहफे मांगती है यह बहनें।
रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को यह याद जरूर रखना चाहिए कि वह कितने खुशनसीब हैं कि उन्हें तुम जैसी बहन मिली है।
रक्षाबंधन की 10 दिन पहले ही बहनें अपने भाइयों को चेतावनी दे देती हैं कि उनके लिए तोहफा ढूंढना शुरू कर दें।
मैं हमेशा यह सोचता था कि आखिर भगवान ने मेरी जिंदगी में मेरी छोटी बहन को क्यों लाए? आज पता चला कि उन्हें मेरी जिंदगी में एक जोकर की कमी पूरी करनी थी।
रक्षाबंधन उन भाई बहनों का त्यौहार होता है जो हर सही काम से लेकर हर शरारत में एक दूसरे का साथ देते हैं।
Raksha Bandhan Suvichar
जब जब मैं अपनी बहन को देखता हूं तो मुझे यह एहसास होता है अगर इसका इस धरती पर होना संभव है। तो दुनिया में कुछ भी अजीब होना संभव है।
मेरी छोटी बहन के इस दुनिया में आने से पहले मुझे ऐसा लगता था कि जैसे मेरे खाने में नमक की कमी है। जाने क्यों उसके होने के बाद खाना कड़वा लगने लगा है।
जितनी बुराई अपनी बहन के बनाए हुए खाने की एक भाई करता है, उसे सुनने के बाद तो कोई भी खाना बनाना छोड़ दे।
बहन पूरे वर्ष चाहिए अपने भाई से कोई वादा ले या ना ले। बस रक्षाबंधन वाले दिन तो तोहफे लेने का वादा जरूर निभाती हैं।
रक्षाबंधन की उन सभी बहन भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जो एक दूसरे के जीवन में किसी मुसीबत से कम नहीं हैं।
मेरे प्रिय भाई एक दिन तुम बड़े हो जाओगे और उस दिन तुम्हें यह एहसास होगा कि भगवान ने देवी के रूप में मुझे और दानव के रूप में तुम्हें धरती पर भेजा है।
चाहे रक्षाबंधन हो या कोई भी दूसरा दिन अपने भाई की मासूम शक्ल के पीछे छुपे शैतान को देखकर हंसी मुझे हर दिन आती है।
यदि रक्षाबंधन पर आपका भाई आपको कोई तोहफा देने से मना कर दे, तो इस बात की धमकी दीजिए कि आप उसके सभी राज माता-पिता को बता देंगी। फिर देखिए एक की जगह दो तोहफे मिलेंगे।
अंत के कुछ शब्द
हम आशा करते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपका रक्षाबंधन का त्यौहार हंसते खेलते, शरारतें करते और प्यार भरा गुजरे। रक्षाबंधन पर यह जरूर याद रखें कि हर उस बच्चे से राखी बंधवाए या बांधें जिनका अपना कोई भाई बहन ना हो। इस रक्षाबंधन सभी को खुश करने का संकल्प लें।
नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपना मूल्यवान फीडबैक हमें जरूर दें की आपको हमारे raksha bandhan wishes quotes in hindi, rakhi quotes in hindi, raksha bandhan suvichar कैसे लगे। साथ ही साथ हमें यह जरूर बताएं कि आप अपना रक्षाबंधन किस तरह मनाना पसंद करते हैं?
यह भी पढ़ें –